बड़कोट । यमुना घाटी में हर रोज शाम के समय बारिश से नदी नाले उफान पर है, सोमवार की शाम को बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी के आधा दर्जन गाँव मे अतिवृष्टि होने से भारी नुकसान पहुँचा है , दर्जनों आवासीय भवनों में दरारे आ गयी, खेत क्षतिग्रस्त हो गए , 40 से अधिक गाव को जोड़ने वाले मोटर पुल का एक हिसा क्षतिग्रस्त होने से संपर्क कट गया । मत्स्य विभाग मत्स्य पालन केंद्र (ट्रोड) को भारी क्षति पहुँची है।
मालूम हो कि बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी के नथेड़ गाँव, कुड़ गाँव, सिसाल गांव,नाल्ड गाँव, कोटला गाँव, घुण्ड गाँव, धौसाली गाँव, जखाली गाँव, ब्याली ,गैर, इडक़ गाँव मे भारी अतिवृष्टि से फसलों और खेतों को भारी नुकसान पहुँचा है। कई घरों में पानी घुस गया, आधा दर्जन मकानों में दरार आ गयी । नौगाँव राजगढ़ी मोटर मार्ग के कूड़ पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से से 40 से अधिक गाँव का संपर्क कट गया है । ग्रामीण रमेश जुड़ियाल, जयदेव राणा, सुरेश,विपिन,प्रेमलाल,चंद्रमोहन आदि का कहना है कि भारी बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है , कई हैक्टेयर जमीन , खेतो में फसल नष्ट हो गयी , कूड़ पुल के पास मत्स्य विभाग द्वारा रमेश जुड़ियाल के स्वरोजगार का मत्स्य पालन केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया ,ग्रामीणों ने क्षेत्र में हुए नुकसान का आगणन कर सरकार से मुआवजे की मांग की है।
उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए है ।
टीम यमुनोत्री Express