उत्तरकाशी।
बडकोट नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने नगर के पर्यावरण मित्र , पालिका कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका और आशा वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देते हुए कोरोना वरियर्स सम्मान से सम्मानित किया साथ ही सभी को हंस फाउंडेशन एवं पालिका द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑक्सीमेटर,थरमामीटर, मास्क, सेनेटाइजर और कोविड किट भी वितरित किये गये।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने पालिका सभागार में अलग अलग समय पर नगर के पर्यावरण मित्र, , पालिका कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका और आशा वर्कर्स और जागृति महिला समूह को बुलाकर उन्हें कोरोना वरियर्स सम्मान में स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होंने इस दौरान कहा कि कोविड 19 में नगर पालिका के पर्यावरण मित्र , पालिका कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका और आशा वर्कर्स तन मन से सेवा कर रहे है ,इनका सम्मान किया जाना नितांत आवश्यक था और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन के साथ सभी अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी कर रहे है । उन्होंने सभी कोविड ड्यूटी में जुटे कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए और अधिक जिम्मेदारी से काम करने का उन्होंने आहवान किया । इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, सभासद परिता रावत, मधु टम्टा, जयमाला चौहान, हरदेव रावत,संजय अग्रवाल, त्रेपन असवाल, राम दुलारी डोभाल, मनोनीत सभासद मुकेश टम्टा , ई ओ अमर जीत कौर,सफाई निरीक्षक जी एन सेमवाल, मंजू गौड़, सविता , नीलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express