Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

हिंदी पत्रकारिता दिवस- कोविड में शहीद हुए पत्रकारों को नमन,प्रेस क्लब ने पौधारोपण कर दी श्रदांजलि

बड़कोट

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर यमुनोत्री प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों ने विचार गोष्टी करने के साथ कोरोनाकाल में शहीद हुए पत्रकारों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया ।
यमुनोत्री प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कहा कि
आज के ही दिन 30मई 1826 से उदन्त मार्तण्ड के प्रकाशन के साथ हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत हुई जिसका श्रेय पंडित युगल किशोर शुक्ल को जाता है,साथ ही राजा राममोहन राय का भी अहम योगदान रहा,आज हिन्दी पत्रकारिता की अपनी एक विशेष पहचान है।हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हिन्दी पत्रकारिता को आगे बढ़ाने और मजबूती देने वाले सभी विद्वान पत्रकार साथियों की अहम भूमिका आज भी गतिमान है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण (कोविड 19) के दौरान फ्रंट लाइन वरियर्स के रूप में काम करते हुए दर्जनों पत्रकारों की मौत हो गयी थी ,अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पत्रकारों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम सभी नमन करते है। क्लब सचिव द्वारिका सेमवाल ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती है ,जिस पर हर पत्रकार खरा उतरा है । आज जान की परवाह किये बिना कोविड की हर छोटी बड़ी खबर को आम पब्लिक तक पहुँचाने में दिनरात जुटा रहता है ।
गोष्टी के बाद पत्रकारों ने तिलाड़ी शहीद स्थल पर पहुँच कर पहले तिलाड़ी के शहीदों को श्रदांजलि दी उसके बाद कोरोना काल मे शहीद हुए पत्रकारों के नाम पर विभिन्न प्रजाति के एक दर्जन अधिक पौधों का रोपण कर श्रदांजलि दी गयी । इस मौके पर सरंक्षक दिनेश रावत, अध्यक्ष सुनील थपलियाल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश बहुगुणा ,सचिव द्वारिका सेमवाल, कोषाध्यक्ष नितिन चौहान,सम्प्रेक्षक ओंकार बहुगुणा, भगवती रतूड़ी, मदन पैन्यूली, विजयपाल रावत, तिलक चन्द रमोला, विनोद रावत, सचिन रावत, संदीप चौहान सहित सदस्यगण मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

वंदे मातरम ट्रेनिंग एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश प्रसाद सेमवाल व रविंद्र जुगरान ने राजभवन में राज्यपाल से की मुलाकात,पढ़े पूरी खबर…….

admin

कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए चार धाम के अलावा टूरिज्म प्लान किया जाय तैयार , 12 माह पर्यटन हो सम्भव -सी एम

admin

हिमांतर रवांल्टी कविता विशेषांक का हुआ विमोचन.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page