देहरादून से अमित नौटियाल
उत्तराखंड में प्रोक्योरमेंट नियमावली में संशोधन को लेकर कैबिनेट द्वारा बनाई गई उप समिति की आज बैठक आहूत की गई जिसमें प्रोक्योरमेंट नियमावली को लेकर उप समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में चिंतन किया गया।
प्रदेश में निर्माण कार्यों को लेकर प्रोक्योरमेंट नियमावली पर आज देहरादून विधानसभा में उप समिति की बैठक हुई बैठक के दौरान उप समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत के अध्यक्षता में सदस्य कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बिशन सिंह चुफाल मौजूद रहे। खास बात यह रही कि इस दौरान निर्माण कार्यों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार की संभावनाएं और स्थानीय लोगों को ज्यादा मौके दिए जाने पर चिंतन किया गया। उप समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने कहा कि इस बैठक के दौरान तमाम नियमों पर चिंतन किया गया है और इस दौरान अधिकारियों से नियमों में स्थानीय लोगों के लिए बेहतर संभावनाओं पर चर्चा की गई है इस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे जिनको एक हफ्ते बाद एक बार फिर बैठक के लिए बुलाया गया है। दूसरी तरफ उप समिति के सदस्य बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस समिति में छोटे ठेकेदारों को लाभ दिए जाने के मकसद से हमने अपनी बातें रखी है और इसमें चिंतन के बाद स्थानीय लोगों के रोजगार और स्थानीय लोगों को ठेके दिए जाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले होना संभव है।