Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

कोविड कर्फ्यू में 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

 

जय प्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा  के निर्देशन में एक ओर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के सपने “नशा मुक्त उत्तरकाशी”* को उत्तरकाशी पुलिस लगातार साकार कर रही है, जहां वर्तमान समय में सभी कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुये सभी बाजारों को बन्द किया गया है तो वहीं कुछ असमाजिक लोग इसकी आड़ में भी नशे का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये *चौकी नौगाँव थाना पुरोला पुलिस द्वारा* गत रात्रि में एक व्यक्ति की सूचना पर चैकिंग के दौरान स्थान *नौगांव तिराह से 02 व्यक्तियों संजय व विनोद को 36 पेटी अवैध अंग्रजी शराब* के साथ Nगिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध *थाना पुरोला पर धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, 188 भादवि व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

बरामद माल-* 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(10 पेटी Imperial Blue Whisky,18 पेटी Saulmate Primium Whysky, 05 पेटी Royal Stag Primium Whysky,03 पेटी Saulmate Blue)
बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 257000 रु0

बरामद व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ-थाना पुरोला
2-कानि0 सुनील ज्याडा-थाना पुरोला
3-कानि0 नितेश विजल्वाँण-थाना पुरोला
4-कानि0 अनिल तोमर-थाना पुरोला
5-कानि0 धर्मेन्द्र-थाना पुरोला
6-कानि0 सत्यपाल- थाना पुरोला शामिल थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

अधिकारी की मिली भगत से सैंचुरी एरिया में ठेकेदार की मनमानी,सरकारी वाहन में निर्माण सामाग्री की हो रही सफ्लाई

admin

मोरी पुरोला और नौगांव में निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार के रोड़ सो में उमड़ा समर्थकों का सैलाब हुये विरोधी हैरान…. पढ़ें

Arvind Thapliyal

*Gmvn के कर्मचारियों ने किया 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार*

admin

You cannot copy content of this page