जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट ।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविड कर्फ्यू के चलते 29 मई को होने वाले प्रतिष्ठित तिलाड़ी सम्मान समारोह को स्थगित किया जाता है इस वर्ष का विषय स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार के क्षेत्र में तिलाड़ी सम्मान दिया जाना था। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि तिलाड़ी सम्मान समिति हर वर्ष रवाई जौनपुर के प्रतिभावान व्यक्तित्व को सम्मानित करती आ रही है समिति ने पहला तिलाड़ी सम्मान साहित्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर सिंह रवांलटा को , दूसरा तिलाड़ी सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय जोत सिंह रावत को, तीसरा सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत को, चतुर्थ सम्मान कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में उद्यान पंडित युद्धवीर सिंह रावत को, पांचवा सम्मान स्वैच्छिक चकबंदी के क्षेत्र में मरणोपरांत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत को, छटा सम्मान स्थापत्य कला के क्षेत्र में मिस्त्री मोहनलाल को, सातवां सम्मान उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में डॉक्टर जगमोहन राणा को, आठवां सम्मान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जनपद की पहली आईएएस सुमन रावत को ,नव वा सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में कर्नल अजय कोठियाल को और दसवां सम्मान खेल के क्षेत्र में 11 वर्षीय मास्टर अस्तित्व डोभाल को दिया गया और इस वर्ष का तिलाड़ी सम्मान स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार के क्षेत्र में दिया जाना था ,जो आगामी वर्ष के लिए यथावत रखा गया , परंतु कोरोना महामारी के चलते 29 मई को आयोजित होने वाले तिलाड़ी सम्मान समारोह को समिति द्वारा स्थगित किया गया है इस मौके पर समिति के सचिव प्रोफेसर आरएस असवाल ,कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह रावत ,उपाध्यक्ष चंद्रभूषण बिजल्वाण सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express