उत्तरकाशी ।
बड़कोट तहसील क्षेत्रान्तर्गत गोडर पट्टी के ग्राम पंचायत जान्दणू और खिरमू क्षेत्र में देर रात्रि को फटा बादल ।
काश्तकारों की खेती को भारी नुकसान ।
कोई जन व पशु हानि नही ।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज पवांर ने बताया कि रात्रि को जान्दणू और ख़िरमू गाव के ऊपर बादल फट गया , रात्रि को आवाज भी आई , सुबह देखा तो खेतों को भारी नुकसान हो रखा था , बादल फटने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी है । उन्होंने बताया कि बादल फटने से कोई जन व पशु हानि की सूचना नही है , जमीन काफी तबाह हुई है ।
उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक को घटना स्थल पर जाने के दिये निर्देश ।
राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षक मौके के लिए हुए रवाना।
टीम यमुनोत्री Express