जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
वर्तमान समय में एक ओर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तीव्र गति से बढ रही है तो इसकी रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा ज्यादातर दुकानों या अन्य सेवाओं को नियमित खोलने या बन्द रखने के निर्देश दिये हुये हैं जिसमें दिशा-निर्देशों का पालन करवाने/कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है फिर भी कोरोना काल के इस विकट समय में भी *कुछ असमाजिक तत्व कोरोना के आड मे इसका गलत फायदा उठाते हुये साइबर धोखाधड़ी कर लोगों की पूंजी को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत प्रकाश में आया जिसमें एक व्यक्ति महिमाल सिंह परमार निवासी हडियाडी चिन्यालीसौड द्वारा एक लिखित तहरीर थाना धरासू में दी गई कि उनकी रिलायंस निप्पोन लाइफ इन्सोरेंस कम्पनी उत्तरकाशी में किस्त जमा होनी थी जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कई दिनों से लगातार फोन करके बताया जा रहा था कि यदि वह उनके माध्यम से पैसा जमा करते हैं तो उन्हें पोलिसी में काफी छूट मिलेगी। जिसमें उनके द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर भरोषा करते हुये 97842 रु. Technology PVT LTD के खाते में डाले गये। जब उनके द्वारा अपने पोलिसी के मैनेजर से पता किया गया तो उनकी पोलिसी में रुपये जमा नहीं हुये थे। उक्त तहरीर के आधार पर थाना धरासू मे तत्काल धोखाधडी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षिक धरासू व एसओजी टीम उत्तरकाशी को संयुक्त रुप से उक्त मामले में कार्यवाही करते हुये अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना धरासू पुलिस टीम व एसओजी उत्तरकाशी की टीम के द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये नैनीताल,लालकुआं हल्द्वानी के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई। दबिश में अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त सन्दीप पुत्र गुरमीत निवासी फ्लैट नं0 9 जी0डी0 अपार्टमेंट नया विकासनगर मौहाली पंजाब को हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त अभियुक्त अपने मौहल्ले में अजय कुमार पुत्र अवसानी लाल के फर्जी नाम से रह रहा था इसका एक अन्य साथी प्रदीप सिंह पुत्र करन सिंह निवासी पंचकुला हरियाणा भी इसी के साथ काम करता था जो कि फरार चल रहा है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त *एक वैन्टो कार नं0 HR03L-9875, 3 मोबाईल फोन, 01 लैपटॉप, कुछ फर्जी आईडियां बरामद की गई है।
अभियुक्त के द्वारा लूटी गयी धनराशि 97842/- रुपये को वादी महिपाल सिंह परमार के खाते में वापस करवा दिया गया है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1- उ0नि0 समीप पाण्डेय-थाना धरासू
,कानि0-डब्बल सिंह चौहान-थाना धरासू,कानि0 औसाफ खान-एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी,कानि0 सुनील राणा- एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी शामिल थे।
कोरोना काल के संक्रमण के चलते धरासू पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा 2000/-रुपये के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।