यमुनोत्री Express ब्यूरो
उत्त्तरकाशी
एक तरफ कोरोना कि त्रासदी तो दूसरी तरफ मौसम की मार से उत्त्तरकाशी की जनता त्रस्त होने लगी है । सोमवार दोपहर बाद अचानक से मौसम में बदलव से अलग अलग घटनाओ में एक तरफ अतीबृष्टि से चिन्यालीसौड़ विकास खंड के कुमराडा गांव में जल भराव हो गया वंही दूसरी ओर मोरी बिकास खण्ड में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 40 से अधिक बकरियो के मरने की सूचना है।
– चिन्यालीसौड़ तहसील के कुमराडा गांव में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है गांव के नदी नाले आये उफान पर। गांव के घरों में पानी भर गय्या है घटना में तीन मवेशी बहे। हालांकि अभी किसी प्रकार की मनावहानी नहीं हुई है। खोज बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। गांव की सड़क पर मलबा आने के कारण मार्ग बंद। प्रशासन की टीम पैदल ही घटना स्थल के लिए रवाना हुई है
वीडियो के माध्यम से देख सकते है कि पानी किस तरह से गांव में बह रहा है चारो ओर अफरातफरी का माहौल है । वही दूसरी ओर मोरी बिकास खंड के फिताड़ी, रेक्चा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भेड़पालको की भेड़ बकरी मरने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमे 40 से अधिक बकरिया मरने की सूचना है हालांकि ये गांव सड़क मार्ग से बहुत दूर है और बकरियां आजकल चरावाहे बुग्यालों में लेकर गए होते है इसलिए अधिक नुकसान की आशंका ग्रामीण व्यक्त कर रहे है।
विधायक केदार सिंह रावत ने कुमराडा आपदा का तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन को मौके पर भेजा है। उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद किया कि कोई जनहानि नही हुई।
कुछ मकानों व पशुओं का नुकसान हुआ है उसके आकलन करने के लिए विधायक जी ने प्रशासन को निर्देशित किया है ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही राहत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
टीम यमुनोत्री Express