उत्तरकाशी से जय प्रकाश बहुगुणा।
जनपद में कोरोना संक्रमण में हो रही वृद्धि के प्रसार को कम करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की नगर पालिका परिषद बड़ाहाट व बड़कोट में डोर टू डोर सर्वे के लिये टीम गठित की है। जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहें हैं।
नगर पालिका बड़ाहाट व बड़कोट में तीन दिन के भीतर 4108 परिवारों का सर्वे किया गया। तथा 1 हजार 799 व्यक्तियों की कोरोना जांच अब तक की जा चुकी है। जिसमें 7 लोग पॉजिटिव आएं है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 388 लोग ऐसे मिले जिन्होंने वेक्सीन नही लगाई थी। बड़ाहाट के 6 वार्डों में वर्तमान तक 3258 परिवारों का सर्वे किया गया। जिसमें 1430 लोगों की सेम्पलिंग की गई। जिसमें 7 लोग पॉजिटिव आएं। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 125 लोग ऐसे मिले जिन्होंने वेक्सीन नही लगाई थी। इसी तरह बड़कोट में 7 वार्डों में कुल 850 परिवारों का सर्वे किया गया। जिसमें 369 लोगों की सेम्पलिंग हुई। 9 लोग सारी व आईएलआई से ग्रसित मिले। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 238 लोग ऐसे मिले जिन्होंने वेक्सीन नही लगाई थी। जो लोग पॉजिटिव आएं है उन्हें होम आइसोलेट किया गया है तथा कोविड मेडिसिन किट इत्यादि दी गई है। जिन लोगों को वेक्सीन नही लगी है उन्हें वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट व बड़कोट में मेडिकल व पुलिस, ग्राम्य विकास, बाल विकास व पीआरडी की टीम गठित कर सारी/आईएलआई एवं कोविड लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों एवं जनपद में विभिन्न राज्यों से आए व्यक्तियों का चिन्हीकरण व सेम्पलिंग तथा होम आइसोलेशन व क्वारन्टीन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही व्यक्तियों का डोर टू डोर सर्वे कराने के आदेश दिए थे ।
टीम यमुनोत्री Express