Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:नगाणगांव-कुर्सिल मोटर मार्ग पर घटिया गुणवत्ता की पेंटिंग से ग्रामीणों में आक्रोश

 

जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

नगाणगांव-कुर्सिल मोटर मार्ग पर हो रहे घटिया गुणवत्ता के डामरीकरण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है।गौल, फूलदार, स्यालब, सुकण,कुर्सिल (धार मण्डल)के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस मोटर मार्ग पर निम्न गुणवत्ता के डामरीकरण से वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है।कुछ दिन पहले किया गया डामरीकरण जगह-जगह पर उखड़ गया है।खासकर मोड़ो पर तो डामरीकरण तमाम उखड़ चुका है, जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।फिलहाल कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने डामरीकरण कार्य करवा रहे ठेकेदार को कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं।तथा जिन जगहों पर डामरीकरण उखड़ गया है उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए हैं।उधर ग्रामीण केंद्र सिंह रावत पूर्व प्रधान, भगवती बिजल्वाण, जय प्रकाश रावत,का कहना है कि कुर्सिल गांव के समीप सुरक्षा दीवार न बनने के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि जहाँ पर पूर्व में पार्किंग का सर्वे किया गया था विभाग ने उस जगह को छोड़कर अन्यत्र पार्किंग बना दी है।जबकि जिस जगह पार्किंग के लिए प्रतिकर दिया गया था उस जगह पर अतिक्रमण हो रखा है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर कार्य की जांच करने की मांग की है

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

Jp Bahuguna

खबर का असर -उत्त्तरकाशी जनपद में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में मिलने लगे बेहतर क्वॉलिटी के चावल ,पढ़े पूरा मामला…..

admin

CM धामी ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया।पढ़े पूरी खबर……

admin

You cannot copy content of this page