देहरादून ब्यूरो।
प्रदेश में कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिवीर तथा अन्य औषधियों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस अब सतर्क हो गई है। वहीँ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि कुछ लोग कोरोना संक्रमण की इस आपदा को भी अवसर बनाना का प्रयास कर रहे हैं। कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिवीर तथा अन्य औषधियों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने को लेकर सूचना मिली है। जोकि मानवता और इंसानियत के खिलाफ है। जो लोग कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस अब सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर पैनिक न फैलाएं। साथ ही डीजीपी ने कालाबाजारी करने वालों लोगों को सख्त चेतावनी दी है।
टीम यमुनोत्री Express