देहरादून।
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों में इन दिनों लगातार इजाफा हो रहा है। बात की जाये तो देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं। जोकि चिंता का विषय है। वहीँ आज हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 4339 मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही आज 1179 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में 29949 हुई एक्टिव केस की संख्या है।
इधर बड़कोट में सुरंग में 22 मजदूर कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है । प्रशासन ने कन्टेनमेट जोन घोषित कर दिया है उसके बाबजूद भी गजा कम्पनी दिन रात निर्माण कार्य में जुटी है । सुरंग के पास के ग्रामीण भयभीत हो रखें है ,ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है।
टीम यमुनोत्री Express