बड़कोट। यमुनाघाटी के नन्दगांव में वनाग्नि को लेकर माॅक ड्रील किया गया जिसमें तहसील के आई़.आर.एस. सिस्टम को एक्टीव किया गया । उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि लगातार वनों में सुलगती आग को काबू में पाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर माॅक ड्रील कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी विभागों के लगभग 85 कर्मचारियों व अधिकारियों ने शिरकत की । उन्होने बताया कि माॅक ड्रील में समय से वनों की आग को काबू में किये जाने की कार्यवाही से लेकर राहत बचाव कार्य किया गया । घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया , समय से पुलिस,एस डी आर एफ,फायर कर्मी पहुँच गए थे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम नन्दगांव के वनों को माॅक ड्रील का स्थल चयन किया गया था जिसमें वन विभाग के प्रभागीयवनाधिकारी के.पी.वर्मा नोडल अधिकारी , वन अधिकारी व कर्मचारी , राजस्व विभाग , स्वास्थ्य विभाग , पुलिस , एसडीआरएफ , अग्नि शमन दल , लोनिवि , सिचाई विभाग, जल संस्थान , शिक्षा विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियांे ने सहभागिता निभाई और तहसील के आई.आर.एस.सिस्टम को एक्टीव किया गया।
टीम यमुनोत्री Express