उत्तरकाशी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 12 अप्रैल को राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट में बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता एंव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों के अलावा कानूनी विषयों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा एंव निशुल्क चिकित्सा सुविधा एंव दवाईयां वितरित की जायेगी। यह जानकारी दूरभाष पर सिविल जज (सी.डी.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्गा शर्मा ने पत्रकारों को दी ।
उन्होने बताया कि मा. हाई कोर्ट नैनीताल के निर्देश पर ‘‘न्याय सबके लिए‘‘ के उद्देश्य से जनपद के दूर दराज के क्षेत्र में बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता एंव चिकित्सा शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता आ रहा है इस माह यमुनाघाटी के बड़कोट राजकीय इण्टर कालेज में 12 अप्रैल को उक्त शिविर को लगाया जा रहा है जिसमें जिला जज /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशल किशोर शुक्ला के निर्देश पर आम पब्लिक को कानूनी विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क कानूनी जानकारी , सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का वितरण ,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं व विकासकारी योजनाओं की जानकारी के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी के निर्देश पर चिकित्सकों द्वारा शिविर में क्षेत्रीय जनता को निशुल्क चिकित्सा सुविधा एंव दवाईयां आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने यमुनाघाटी की आम जनता को बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता एंव चिकित्सा शिविर में पहुंचकर सुविधा लेने की अपील की। उन्होने बताया कि शिविर में विधिक विभाग के अलावा जनपद के अधिकारी एंव कर्मचारी सहित चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी।
टीम यमुनोत्री Express