बड़कोट। नगर पालिका क्षेत्र से लगी बडकोट पौंटी पुल,तिलाडी सडक लो. नि. वि. और ठेकेदारो के लिए दुधारु गाय बनी हुई है करीबन तीन दशक पहले बनी सडक आज तक पक्की न बनने से बडकोट,बनाल ठकराल के करीबन 45 गाँवो की लाईफ लाईन बेहद जोखिम भरी हो रखी है जबकि सडक सुरक्षात्मक, सुधारीकरण के नाम लाखो रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है लेकिन सडक की हालत यह है कि धूप के समय धूल और बारिश के समय कीचड भरा सफर रहने के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं छः ,सात के लोगो को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है करीबन तीन किमी सडक को क्षेत्रवासी दो किमी पौंटी पुल तक पक्का करने की मांग वर्षो से करते आ रहे है लेकिन आज तक तीन दशक पहले कटी सडक सुगम आवाजाही के लिए नही बन सकी जबकि कभी कटिंग चौडीकरण,तो कभी सुरक्षात्मक आदि के नाम लाखो का बजट खर्च किया जा रहा है लेकिन आवाजाही अभी बेहद जोखिम भरी है करीबन 45 गाँवो को तहसील कार्यालय से जोडने वाली इस सडक के जीर्णोधार को लेकर ईमानदारी से पहल न करने पर सुरेद्र रावत,रणवीर सिह ,धीरज ,धनवीर रावत,किताब सिह आदि का कहना है कि तीस साल में दो किमी सडक सुविधाजनक न होने पर क्षेत्र से चुनकर जाने वाले छोटे बडे जनप्रतिनिधियो की कार्यप्रणाली पर संदेह होना लाजिब है । सडक का जल्द गुणात्मक ढ़ग से सुधारीकरण,डामर न किया गया तो तहसील कार्यालय पर ग्रामीण आंदोलन करेगे। इधर ईई लोनिवि संजय सिंहा का कहना है कि डामरीकरण.का प्रस्ताव शासन मे भेजा है।
टीम यमुनोत्री Express