Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

विकास योजनाओं को लेकर 205 शिकायतें हुई दर्ज ,जिसमें अधिकांश शिकायतों का निवारण मौके पर

बडकोट। नौगाँव जनता मिलन कार्यक्रम के तहत बुनियादि सुविधाओं को लेकर सडक, स्वास्थय, शिक्षा, पेयजल, कृषि , बागवानी विद्युत व सिंचाई के विकास योजनाओं को लेकर 205 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें अधिकांश शिकायतों का निवारण मौके पर किया गया। डीएम मयूर दिक्षीत ने जनता के समस्या का निवारण करते हुऐ कहा कि विकास कार्यों को लेकर अधिकारी गंभीरता से जनता की समस्याओं को निपटायें जिससे धरातल पर विकास हो सके। जनता मिलन कार्यक्रम में कई समस्याएंे रखी जिसमंे श्योरी मोटर मार्ग का विस्तारीकरण , जरडा , नरयूंका मोटर मार्ग का डामरीकरण की मांग उठायी। शिक्षा के क्षेत्र में डीएम मयूर दिक्षीत ने कहा कि क्षतिग्रस्त पडे भवनों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिये। कसलाना चोपडा मोटर मार्ग पर विभाग के द्वारा जिन लोगों के खेत कंिटग में काटे गये उनको प्रतिकर न देकर अन्य लोगों को प्रतिकर दिये गये। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिये। जल जीवन मिशन के तहत उपराडी, गांव में ंयोजना से कई परिवारों को भी योजना से वंचित किया गया , इस पर डीएम ने कडा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी परिवार इस योजना से वंचित न रहे। जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने कहा कि जिला योजना से 10 प्रतिशत पैंसा शिक्षा, एवं बागवानी के क्षेत्र में दिया जायेगा। और जिन लोगांे के रोड कंिटग में प्रतिकर नही मिला उन लोगों का प्रतिकर देने के भी निर्देश दिए। जनता मिलन कार्याक्रम में भाटिया बडकोट मोटर मार्ग की पंेटिग की मांग तथा पेयजल सुचारू रूप से चलाने की भी मांग की गयी। 2013 में आयी भारी दैविय आपदा के कारण कफनौल गांव के अनुसुचित जाति के 20 परिवारों ने विस्थापन की मांग की गयी। जिस पर डीएम ने कार्यावाही करने के आश्वासन दिए गये। क्षतिग्रस्त पडी नहरें एंव पंपीग योजनाओं को भी ठीक कराने की मांग की गयी। सरकार जनता द्वार कार्यक्रम के तहत यमुना घाटी को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की गयी। जिससे गेंहू, मटर, टमाटर आदि की पौधें सूखने की कगार पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर ब्लाॅकों में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जायेगा जिससे छोटे-छोटे विकास कार्योें को समय पर निपटाया जा सके। साथ ही उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश नहीं किया जाएगा। शिविर में बुनियादि सुविधाओं को निवारण के लिए कई लोगों ने आवेदन किए। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि सरकार विकास योजनाओ ंको धरातल पर उतारने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहें है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशीत करते हुए कहा कि अपने स्तर से शीघ्र कार्यावाही करें जिससे लोेगों के कार्य समय पर हो सके। साथ ही सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाए। पत्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलना आवश्यक है। क्षेत्रिय विधायक राजकुमार ने कहा कि सरकार जनता द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे छोटी समस्याओं का निवारण समय पर होना चाहिए। और अधिकारी हर योजना को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। इस मौके पर विधायक केदार सिंह रावत , विधायक राजकुमार, एसडीएम चतर सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम डोभाल, आनन्दी राणा मण्डल अध्यक्ष मीना रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य दलवीर चंद, सकल चंद रावत, विजय बंधानी, गीता डिमरी, विजय सिंह, विजय पाल सिंह, सहित समस्त विभाग के अधिकारी एंव प्रतिनिधि मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन दावेदारों को लेकर चर्चा और मांगे आवेदन.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तराखंड राज्य उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन पंहुचे जनपद उत्तरकाशी भ्रमण पर अतिवृष्टि क्षेत्र का लिया जायजा…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

पुलिस स्मृति दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस ने शहीद पुलिस जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page