Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून राज्य उत्तराखंड

*उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में कार्मिकों को दिया गया एक दिवसीय कार्यालयी प्रशिक्षण*

नैनीताल। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निदेशालय गौलापार में समस्त कार्मिकों को निदेशालय में कार्यरत हैं उनके हेतु आयोजित की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला का शीर्षक कार्यालय प्रबंधन, सूचना का अधिकार अधिनियम एवं वित्तीय प्रबंधन था जिसमें प्रथम सत्र में वित्त अधिकारी श्रीमती पूजा नेगी द्वारा वित्तीय नियमावली, वित्त से संबंधित जानकारियां, कोटेशन टेंडर कैसे भेजे जाते हैं इनके बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय सत्र में डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी द्वारा सूचना का अधिकार के बारे में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई कि कौन सी सूचनाएं आरटीआई से बाहर है, किन सूचनाओं का हमें जवाब कितने समय सीमा के अंतर्गत देना होता है , के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ विपिन चौबे जी ने बताया सूचना का अधिकार और न्याय का आपस में ताना-बाना है सूचना के अधिकार में कुछ भी छिपाने की आवश्यकता नहीं है जितनी सूचना आपके पटल में है और जो चाही गई है । लोक सूचना अधिकारी द्वारा उसको समस्त सूचनाएं निर्धारित समय सीमा में ही देनी चाहिए।
तृतीय सत्र में उपनिदेशक डॉ राजीव रतन ने कार्यालय प्रबंधन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें फाइल मैं कैसे बनाए और टीप कैसे चलाई जाती है उसके सभी दिशा निर्देश समस्त कार्मिकों को बताए गए।
कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक डॉक्टर गोविंद पाठक द्वारा किया गया एवं इस कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।
उपनिदेशक डॉ एन एस बनकोटी जी द्वारा सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिससे कि निदेशालय की कार्यप्रणाली में सुधार किया जा सके। और इसकी कार्य प्रक्रिया को ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में निदेशालय में कार्यरत 50 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ति पत्र भी बांटे गए। समस्त कार्मिकों के साथ-साथ निदेशालय के सहायक निदेशक डॉक्टर प्रेम प्रकाश, डॉ टी सी पांडे, आफताब अहमद, श्रीमती जयंती हयंकी वित्त नियंत्रक आदि उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

देहरादून ब्रेकिंग :पूर्व कैबिनेट मन्त्री व भाजपा नेता केदार सिंह फोनिया का निधन

admin

बाल व्यास नयन महाराज अचानक पहुँचे स्कूल में बच्चों के बीच, दिए प्रवचन,आप पढ़े पूरा समाचार

Team Yamunotri Express

सिलक्यारा बैंड में बादल फटा, जिंदा गाय हुई दफन, मकानों में आई दरारे

admin

You cannot copy content of this page