उत्तरकाशी ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में ‘न्याय सबके लिए* के उद्देश्य को साकार रूप देने के लिए जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी कौशल किशोर शुक्ला की अध्यक्षता में रविवार को तहसील डुंडा के ब्लॉक सभागार में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, सीजीएम मदनराम,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा ने उपस्थित लोगो की जन समस्या सुनी ।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को विभिन्न कानूनी विषयों पर जिला बार एसोसिएशन अधिवक्तागण व कानून विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा इस अवसर पर नशा तस्करी और वाणिज्यक यौन शोषण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में व संकल्प नशा मुक्ति अभियान एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा तैयार सरल कानूनी ज्ञान पुस्तक का भी निशुल्क वितरण किया गया। बहुउद्देशीय विधिक शिविर में स्वास्थ्य,समाज कल्याण,पशुपालन,उद्योग,कृषि,उद्यान बाल विकास,ग्राम्य विकास आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। किसान,बागवान,पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। मा.जिला जज ने विधिक शिविर में स्थापित विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया।
विधिक शिविर में ग्राम प्रधान वीरपुर एवं ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि वीरपुर डुंडा के बासुवाड़ा ग्राम सभा में पानी की समस्या है जल स्रोत सुख गए है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्या आ रही है। ग्रामीणों द्वारा पानी की आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर मा.जिला जज ने जल संस्थान को अन्य स्रोत से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। तथा तात्कालिक व्यवस्था के लिए टैंकर आदि से पानी की आपूर्ति कराने को कहा। मा.जिला जज ने कहा कि गर्मी का मौसम निकट है इसलिए गांव के लिए अन्य स्रोत से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। डुंडा बाजार में भी पानी की समस्या को दूर किया जाय इस हेतु एक माह के भीतर ट्यूबबेल का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश ईई जल संस्थान को दिए।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि डुंडा में ग्रोथ सेंटर का निर्माण किया जा रहा है जिसकी चारदीवारी के निर्माण होने से सड़क संक्रिण हुई है। सड़क चौड़ीकरण की मांग की गई। मा.जिला जज ने सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए। डुंडा निवासी वृद्धा महिला जो विगत पांच साल से दोनों आँख से देख नही पाती है। दिव्यांग पेंशन लगवाने की मांग की। जिस पर मा. जिला जज ने समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग पेंशन लगाने के निर्देश दिए। सदस्य क्षेत्र पंचायत बरसाली ने बताया कि बरसाली गांव में बिजली के पोल तिरछे हुए है व बिजली की तारे झूल रही है। वीरपुर डुंडा के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बीरपुर में भी बिजली के खम्भे के सपोर्ट निकल गया है जिससे पोल गिरने व करंट लगने का खतरा बना हुआ है। जेई विद्युत द्वारा अवगत कराया गया बीरपुर डुंडा बिजली के पोल पर वर्तमान में बिजली का कनेक्शन/लाइट नही है शीघ्र ही बिजली के पोल को हटा लिया जाएगा। उधर बरसाली गांव में तिरछे पोल हटाने एवं बिजली की तारों को ठीक करने हेतु प्राकलन तैयार कर लिया गया है स्वीकृति मिलते ही कार्य कर लिए जाएंगे।
जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने कहा कि विधिक शिविर में कुल 22 समस्याएं दर्ज हुई है। जिसमें अधिकांश समस्याओं का निस्तारण जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही किया गया। शेष समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
शिविर में जिला जज ने श्रम विभाग में पंजीकृत नए श्रमिकों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी वितरण किए।
विधिक शिविर में अपर जिलाधिकारी श्री तीरथपाल सिंह,परियोजना निदेशक संजय सिंह,सीवीओ डॉ प्रलयंकरनाथ,ईई जल संस्थान बीसी डोगरा, सीओ हीरालाल विजलवाण, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा, सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
टीम यमुनोत्री Express