उत्तरकाशी।
धरासू पुलिस द्वारा उ0नि0 समीप पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की पीपलमंडी चिन्यालीसौड के पास चैकिंग करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि दो व्यक्ति मठियाली बैण्ड की ओर से चिन्यालीसौड की तरफ आ रहे हैं जिनके पास अवैध नशे का सामान है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान एक बाइक वाहन नं0 HR04B-6054 जिसमे सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर कुछ पहले रुक गये तथा मो0साईकिल को घुमाकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे तो इतने में पुलिस टीम द्वारा उनको पकड लिया गया । पकडने पर उनकी तलाशी ली गई तो उक्त सवार व्यक्तियों के कब्जे से 1.4 किग्रा0 अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू में NDPS Act की धारा 8/17/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तगण कुशलदास पुत्र स्व0 श्री रन्तुदास निवासी ग्राम कोठी महरुली पो0ओ0 कान्सी जनपद टिहरी गढवाल, तेग सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम कोठी महरुली पो0ओ0 कान्सी जनपद टिहरी गढवाल जबकि उपरोक्त वाहन को सीज कर थाने लाया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि यह उनके द्वारा स्वयं निकाला गया है तथा वह इसको यहां पर किसी अनजान व्यक्ति के पास बेचने के लिए लाये थे।
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा इस नशे के तस्करों को पकड़ने वाली टीम को ₹2000 इनाम की घोषणा की गई है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जो कार्य किया जा रहा है वह जनता के विश्वास और सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। जनता से सदा सहयोग प्राप्त होता रहेगा तो शीघ्र ही उत्तरकाशी को नशा मुक्त करने का लक्ष्य प्राप्त होगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना धरासू के उ0नि0 समीप पाण्डेय,कानि0 राकेश,कानि0 अजय चन्देल,कानि0 प्रमेन्द्र,एस0ओ0जी0-उत्तरकाशी शामिल थे।
टीम यमुनोत्री Express