उत्तरकाशी।
विद्युत चोरी के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम और विधुत विभाग की संयुक्त कार्यवाही के तहत हुए छापामार अभियान से 17 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मामला थाना बड़कोट में दर्ज होगा ।विजिलेंस टीम ने बड़कोट तहसील के सुनाल्डि गांव में 9, पौटी पुल में 1, डंडा गाँव मे 4,थानकी भानी में 2 और टटाउ में 1ग्रामीणों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा । ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम का अभियान जारी है ।
टीम यमुनोत्री Express