देहरादून।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर सतपाल सिंह साहनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके पश्चात महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ़ेसर दक्षा जोशी द्वारा स्वयंसेवी को NSS के विषय में अपने सुझाव सांझा किए , तत्पश्चात डॉक्टर वीपी श्रीवास्तव ने शिविर के की गतिविधियों की चर्चा की। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता नौटियाल ने सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम के सहयोगी प्राध्यापक डॉक्टर मंजू कोगियाल एवं डॉक्टर चौकियाल ने स्वयंसेवियों को समूह में विभाजित कर प्रथम दिवस में महाविद्यालय प्रांगण का सौंदरयीकरण करवाया गया। शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
टीम यमुनोत्री Express