Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

आज ही कराये रजिस्ट्रेशन,अब आम जनमानस को भी कोरोना का टीका लगेगा,पूरी हुई सभी तैयारी, आमजन में किसको लगेगा सबसे पहले,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर….

सुनील थपलियाल

उत्तरक़ाशी

फ्रंट लाइन वर्कर के बाद अब कोरोना का टीका आमजन तक पहुंचेगा। शुरू हो रहे तीसरे चरण के टीकाकरण में किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्रदराज और 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों को टीके लगाए जाएंगे। इसमें नौगाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय उत्तरक़ाशी शामिल है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीके लगाए जाएंगे।
कोरोना टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी को हुई थी। प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए। दूसरे चरण में पांच फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाने लगा। अब तीसरे चरण के शुरूआत की शासन ने घोषणा कर दी है। इसमें आमजन का टीकाकरण किया जाएगा। मगर स्वस्थ व नौजवानों को अभी टीकाकरण के लिए इंतजार करना होगा। अभी 60 साल से अधिक आयु वालों और 45 से 60 साल के बीच के बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीके लगाए जाएंगे। जिले के दो केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि तीसरे चरण के कोरोना टिका केंद्रों पर 150-150 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लाभार्थियों की कोई सूची नहीं बनी है। दिशा निर्देशों के अनुरूप पात्र लोग आधार कार्ड और बीमार लोग अपने बीमारी के पर्चे लेकर केंद्रों पर पहुंचे और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर टीका लगवाएं। सी एम एस डॉ निधि रावत ने बताया कि नौगाँव में आमजन के टीकाकरण की सारी व्यवस्था चाक चौबंद की हुई है , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ 60 वर्ष से ऊपर के सभी सीधे अस्पताल आ सकते है । अपना आधार साथ लाना होगा । जबकि 45 वर्ष से ऊपर के किसी बीमारी से ग्रस्त आमजन को भी टिका लगाया जायेगा।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

प्रधानमंत्री के जन्मदिन से मनाया जायेगा “सेवा पखवाड़ा”:प्रकाश रावत

Jp Bahuguna

बड़कोट में भालू की दहशत से स्थानीय लोग परेशान,दर्जन भर गौशलाओ को भारी क्षति.पढ़े पूरी खबर….

admin

भाजपा मिशन 400पार पर कर रही धरातल पर काम: केदार सिंह रावत

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page