यमुनोत्री Express ब्यूरो
बड़कोट।नगर पालिका परिषद में स्वच्छ भारत अभियान के तत्वावधान में “स्वच्छता सकंल्प देश का,हर रविवार विशेष सा” मैगा ईवेंट के तहत स्वच्छता ब्रैंड अम्बेस्टर वार्ड 5 की श्रीमती प्रेमा भण्डारी ,तथा स्वच्छता प्रेरक वार्ड नं 7 की श्रीमती जमोत्री देवी चक्रगांव को चयनित किया गया इनके द्वारा अपने वार्ड में विशेष सफाई एवं स्वच्छता के कार्य को देखते हुए पूर्व बोर्ड की बैठक में सम्मानित करने का निर्णय लिया था,जिसके चलते इन्हें सम्मानित करने के साथ साथ स्वच्छता का ब्रैड अम्बेस्डर बनाया गया ,निकाय में आज स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई और प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत द्वारा पुरूस्कृत किया गया ,पालिकाध्यक्ष श्रीमती रावत ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में जो छात्र-छात्रा वाले पेटिंग,स्लोगन लिखने में रूचि रखता हो उसे पालिका के द्वारा पूरी तरह प्रोत्साहन दिया जायेगा, कार्यक्रम में अमरजीत कौर आधिशासी अधिकारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सभी से निकाय को अब्बल स्थान पर लाने के लिए सहयोग की अपील की, निकाय में जैविक खाद की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें जीरो वेस्ट इकं के पर्यवेक्षक नरेश राणा द्वारा घर में ही पिट्स के माध्यम से जैविक खाद बनाये जाने कि जानकारी दी गई,कार्यक्रम का सचांलन पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक जयानन्द सेमवाल द्वारा किया गया,कार्यक्रम में सभासद श्रीमती जयमाला चौहान,श्रीमती दुलारी देवी, हरदेव रावत, सजंय अग्रवाल, त्रेपन असवाल,एवं बालिका इंटर कालेज ,न्यू सुमन ग्रामर इंटर कालेज,श्री गुरूराम राय पब्लिक् स्कूल आदि ने प्रतिभाग किया।
टीम यमुनोत्री Express