जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी/देहरादून
होटल एशोसिएशन यमुना घाटी व गंगा घाटी के एक शिष्ट मण्डल ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर अपना छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अप्रैल2020 से मार्च तक बिजली व पानी के बिल माफ किये जायँ, होटल व्यवसाइयों के द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत लिये गए ऋण पर ब्याज में छूट दी जाय, यात्रा काल में वाहनों का ग्रीन कार्ड बनने के बाद उनको रास्तों में चेकिंग के नाम पर न रोका जाए, अग्निशमन, पंजीकरण, प्रदूषण व भवन कर में2022तक छूट दी जाय, यात्राकाल में टीजीएमओ, जी एम ओ की बसों को वाया विकास नगर से यमुनोत्री जाने की अनुमति दी जाय आदि।शिष्टमंडल में सोबन सिंह राणा,केन्द्र सिंह रावत, विजयपाल मखलोगा, शैलेंद्र मटूड़ा सन्दीप,हिमांशु, शेखर आदि लोग शामिल थे।