Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

नशे के खिलाफ आये नगर वासी ,‘‘जय हो‘‘ ग्रुप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान , दिया ज्ञापन

बड़कोट। नगर पालिका परिषद सहित आसपास के क्षेत्रों में नशे का करोबार बड़ा फलफूल रहा है । सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो‘‘ ग्रुप , नगर व्यापार मण्डल सहित नगर के प्रबुद्वजनों ने नशे के खिलाप हस्ताक्ष अभियान चलाकर थाना प्रभारी निरीक्षक और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए नशे से जूड़े लोगो व माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इधर ‘‘जय हो‘‘ ग्रुप ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी 501 हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजकर नशे से बड़कोट को मुक्त करने की अपील की है।
मालुम हो कि नगर पालिका परिषद सहित आसपास के क्षेत्रों में नशीले पदार्थ का बड़ाअवैध धंधा चल रहा है । भारी मात्रा में बड़कोट व आसपास के क्षेत्रों में स्मैंक ,भांग आदि नशा युवाओं को परोसाा जा रहा है जिससे युवा पीड़ी बर्वादी की कगार पर आ गयी है। शुक्रवार से सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो ‘ग्रुप के स्ंवयसेवियों ने नगर पालिका के हर वार्ड एंव मुख्य बाजार में नशे के खिलाप हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें 501 से अधिक नगर वाासियों , जन प्रतिनिधियों ने नशा मुक्त बड़कोट बनाने के लिए ज्ञापन के साथ हस्ताक्षर किये और रविवार को ‘‘जय हो‘‘ग्रुप , नगर व्यापार मण्डल , नगर पालिकाध्यक्ष सहित नगर के प्रबुद्वजनों ने 501 से अधिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली और उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को सौंपते हुए नशा माफियाओं पर सिकन्जा कसने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा कि बड़कोट में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ आ रहा है इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होगें , हमारी भावी पीढी नशे में लिप्त होकर बर्वाद हो रही है । पुलिस प्रशासन को इसमें कानूनी कार्यवाही करनी होगी। नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी ने कहा कि जय हो ग्रूुप द्वारा नशे के खिलाप हस्ताक्षर अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है और नगर पालिका सहित आसपास के क्षेत्र मेें भारी मात्रा में स्मैक जैसा नशिला पदार्थ बिक रहा है जो चिन्ता का विषय है। इसके लिए अभिभावकों के साथ आम नागरिकों को पुलिस प्रशासन का साथ देते हुए नगर को नशा मुक्त करना होगा। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो‘‘ ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि नशे के खिलाप सभी को आगे आना होगा, युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है इसे रोकना होगा और यह तभी सम्भव हो पायेगा जब हम सभी मिलकर नशे का विरोध करेगें और नशा माफियाओं को पकड़वाने में पुलिस की मदद करेगें। उन्होने कहा कि नगर के भीतर 501 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर करते हुए नशा मुक्त बड़कोट की पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है। थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली ने कहा कि नशा माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है और जो नगर के भीतर हड़दग करते हुए युवा देखे जा रहे है उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उन्होने कहा कि नगर के आम नागरिकों की मद्द मिलती रहे तो जल्द ही बड़कोट को नशामुक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा। उपजिलाधिकारी चतर सिंह ने कहा कि नशे के खिलाप प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इसमें अभियान चलाया जायेगा ताकी बड़कोट सहित आसपास के क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत , नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़़़़़ी , सभासद त्रेपन सिंह असवाल, संयोजक सुनील थपलियाल , उत्तम रावत, अमर शाह , विनोद नौटियाल, प्रवेष रावत, दिनेष रावत, मदन पैन्यूली , नितिन चौहान, भगवती रतूड़ी ,रणवीर सिंह , विजय चौहान, आषिश पंवार, दीपक राणा, महिताब सिंह धनाई, प्रदीप सिंह असवाल, जय प्रकाश बहुगुणा, मोहित अग्रवाल, रामचन्द्र , मनोज गौड, अनिल कुमार , जगजीवन शाह सहित दर्जनों नगर वासी मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी : धौन्तरी में खुली नई रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, राजस्व से रेगुलर पुलिस में शामिल किया गया क्षेत्र

admin

तिलक चंद रमोला बने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य 

admin

मुख्यमंत्री के आने से बढ़ी उम्मीद,*सिलक्यारा, सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना पहली प्राथमिकता* :– -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page