जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि गंगोत्री-यमुनोत्री धामों को रेलवे से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 22 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किया है।जिससे दोनों धामों में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।यमुनोत्री विधायक आज यहां पर आंगनबाड़ी
कार्यकत्रियों को विधायक निधि से बच्चों के लिए लेखन व क्रीड़ा सामग्री वितरण कार्यक्रम को सम्भोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हमारी राज्य व केंद्र सरकार जन कल्याण की दर्जनों योजनाएं संचालित कर रही है जिससे करोड़ो लोग लाभान्वित हो रहे हैं।विधायक ने कहा कि यमुनोत्री धाम के लिए 48 करोड़ व गंगनानी में सामूहिक विवाह केंद्र के लिए 02 करोड़ 78 लाख रुपये सरकार ने स्वीकृत किया है।सरकार ने बड़कोट व जानकी चट्टी में दो बहुमंजिला पार्किंगों को स्वीकृत कर दिया है।विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट व प्रमाण पत्र वितरित किये।इस अवसर पर बड़कोट मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, अमित रावत, शैलेंद्र राणा, दिनेश डोभाल, कमला जुड़ियाल, चित्र मोहन, उर्मिला रावत, नितिका बहुगुणा, दिनेश भारती, ललिता, बबिता ,मणिका रावत, हेमलता, वसन्ती, अनिता, सरोज, सुनीता,संगीता, शकुंतला, कल्पना, राम भरोषी,कृष्णा राणा, सीता,अंजु बिष्ट, यशोदा राणा सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अन्य लोग उपस्थित रहे।