जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत
ने कहा कि हमारी सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।सुदूरवर्ती क्षेत्र सरनौल,सुकन व खांड सहित आसपास के गाँव को आज यमुनोत्री विधायक केदार सिह रावत ने रिलाइंस जिओ के टावर का विधिवत उद्धघाटन कर कनेक्टिविटी से जोड़ा।क्षेत्र में इससे पूर्व कनेक्टिविटी का कोई संसाधन नहीं था जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राज्य के हर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना है जिस पर पूरी तरह कार्य किया जा रहा है।उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं को भी लोगों के सामने रखा।इससे पूर्व ग्रामीणों ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत का ढोल नगाड़ों के साथ जोर दार स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व जेष्ठ प्रमुख प्रमुख प्रकाश असवाल, सन्दीप खण्डूडी,सरदार सिंह,प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप तोमर,जिओ कम्पनी के प्रतिनिधि विशाल शर्मा, भारत भट्ट, रोहित नौटियाल,यशवंत रावत, शिवलु, सरिता चौहान ,दशरथ सिंह, प्रवीन सिह, उर्मिला परमार,राजबाला, सरोजनी, अंजना,किताब सिह,सहित क्षेत्रीय प्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन गणेश चन्द ने किया।