Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव – विजेंद्र रिकार्ड मतों से अध्यक्ष हुए निर्वाचित ,किसको कितने पड़े मत पढ़े पूरी खबर

सुनील थपलियाल

बड़कोट।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा नौगांव के त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न हो गये जिसमें विजेंद्र विश्वकर्मा अध्यक्ष व जयदेव सिंह मंत्री निर्वाचित हुए , चुनाव अधिकारी ने परिणाम की घोषणा करते हुए अध्यक्ष पद पर विजेंद्र विश्वकर्मा को 209 मत, हरदेव भंडारी को 46 मत और चरण सिंह को 60 मतों पर संतोष करना पड़ा ,मंत्री पद पर जयदेव चौहान को 159 मत जबकि प्रताप सिंह को 153 मत पड़े और 4 मत रद्द पाये गये और कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश सेमवाल ने 179 मत पाकर जीत हासिल की जबकि जोगी लाल को 131 मत पड़े और 6 मत रद्द पाये गये । शाखा चुनाव में 388 मतदाताओं में से 316 शिक्षकों ने मतदान किया ।
विजयी होने के बाद अध्यक्ष विजेंद्र विश्वकर्मा ,मंत्री जयदेव और कोषाध्यक्ष दिनेश ने सभी मतदाता शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा की संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया जायेगा । शिक्षकों की छोटी बड़ी समस्या के निस्तारण का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।उन्होंने चुनाव अधिकारी सहित सभी समर्थक शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जयदेव राणा, विनोद असवाल, विजयराज असवाल,कातक सिंह चौहान,शूरवीर राणा दिनेश जगूड़ी सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

Related posts

उत्तरकाशी:तीसरे दिन भी जारी है दिव्यांग बच्चों का धरना, कल सोमवार को ब्यापार मण्डल व क्षेत्र के दिव्यांग जन करेंगे समर्थन में जुलूस प्रदर्शन

admin

नौगांव में आवासीय मकान पर लगी आग, बड़ी मसकत से बुझाई आग।आग

Arvind Thapliyal

चार धाम यात्रा को लेकर सीओ बड़कोट ने किया सीजनल पुलिस चौकियों का स्थलीय निरीक्षण।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page