बड़कोट।
यमुनोत्री नेशनल हाइवे में राड़ी के पास एक मैक्स जीप पाले के चलते गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी । जिसमे एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर घायल महिला को देहरादून रेफर किया गया ,बाकी घायलों का सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बडकोट में उपचार चल रहा है ,वाहन में 10 यात्री सवार थे ।
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस और पुलिस मौके के लिए रवाना हो गए थे ।
पुलिस रेस्क्यू में जुटे हुए है । इधर नैना पुत्री अनोद सिंह उम्र 3 वर्ष निवासी भंकोली उत्तरकाशी मृतक,जबकि घायलों में प्रियंका राणा पत्नी अनोद सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी भंकोली उत्तरक़ाशी, विनीता पत्नी पदम रमोल उम्र 37 वर्ष निवासी ज्ञानसू उत्तरक़ाशी गंभीर घायल, सोबन राणा पुत्र श्री अमर सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी मोरगी चिन्यालीसौड़, भजन सिंह पुत्र श्री तारा सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ज्ञानसू उत्तरक़ाशी, सीता देवी पत्नी अमर सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड नं 5 बड़कोट आदि का उपचार बड़कोट अस्पताल में चल रहा है ।
आपको बताते चले कि अभी दो दिन पहले हुए बर्फवारी व पाला गिरने से राड़ी और फूलचट्टी में मोटर रोड पर भारी फिसलन हो रखी है । आवाजाही करना जोखिम भरा हो रखा है । राष्ट्रीय राजमार्ग रोड़ पर चुना डालरहे है पर फिसलन अभी भी बनी हुई है ।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस