जय प्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) उत्तरकाशी की ब्लॉक नौगांव के समस्त विभागों के NPS(नई पेंशन आच्छादित) कर्मचारियों की जिला अध्यक्ष गुरुदेव रावत की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसमें नई पेंशन से संबंधित विभिन मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई एवम पुरानी पेंशन बहाली के लिए अग्रिम रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।इसके साथ साथ ब्लॉक नौगांव की ब्लॉक कार्यकारणी का भी गठन किया गया।जिसमें
संरक्षक – उमेद रावत (शिक्षा विभाग),
ब्लॉक अध्यक्ष- मुकेश नेगी(ग्राम्य विकाश विभाग),
सचिव- संदीप भंडारी(ITI),
कोषाध्यक्ष- चंद्रप्रकाश भट्ट,
महिला उपाध्यक्ष- श्रीमती शिखा तोमर( शिक्षा विभाग),
ब्लॉक संयोजक- शांति रतूड़ी को नियुक्त किया गया।
बैठक में बलवंत असवाल,बसुदेव रावत,यशवंत पंवार,आशीष रमोला,निर्मल चौधरी गुलशन, नौटियाल,ध्यान सिंह रावत,शोभना थाप,निर्मला रावत,पुष्पा नौटियाल,जगदीश रतूड़ी,बीरपाल असवाल,जयदेव चौहान,शैलेन्द्र पंवार,प्रमोद गुसाई,रोशन देइ, आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।