यमुनोत्री express ब्यूरो
पौड़ी
जनपद गढ़वाल में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री पी रेणुका देवी की अगुवाई में कार्यक्रम स्थल कंडोलिया मैदान में पुलिस की सलामी/परेड आदि की रिहर्सल की गई।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत वाले विशिष्ट एवं अति विशिष्ट गणमान्य/ आगंतुकों की स्वागत से लेकर पुलिस की सलामी, परेड, झांकी सहित अन्य गतिविधियों की स्टेप बाय स्टेप कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को आयोजन स्थल में समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।
वही अपर जिलाधिकारी डॉ एस के बरनवाल को संबंधित विभाग से कार्यक्रम स्थल के सामने वाली दीवार में रंग रोहन तथा मैदान के प्रवेश स्थल पर गेट स्थापित कराने को कहा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (रेडियो) अनूप काला, सीओ पुलिस एस डी नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे।