जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि संघठन पत्रकार हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा।प्रदेश अध्यक्ष यहां यमुनोत्री प्रेस क्लब द्वारा आयोजित रवांई घाटी पत्रकार संघ सम्मान समारोह व कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित विचार गोष्ठी को सम्भोदित कर रहे थे।संघठन के प्रदेश महामंत्री गणेश खुकशाल ने कहा कि संघठन सदैव पत्रकार हितों के लिए कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पत्रकार जोखिम भरी रिपोर्टिंग करते हैं, यहां पत्रकारों को जीवन विमा सम्बन्धी सुविधाएं मिलनी चाहिए।तथा हर स्तर पर पत्रकारों को सभी सुविधाएं मुहैया कराया जाना चाहिए, गोष्ठी को सम्भोदित करते हुए यमुनोत्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों का कार्य जोखिम भरा है, यहाँ तहसील व ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों को मान्यता मिलनी चाहिए, थपलियाल ने आपदा सम्भावित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली सहित अन्य जनपदों के तहसील व ब्लॉक स्तर के पत्रकारों को जीवन वीमा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाय।संघठन के अध्यक्ष व महामंत्री ने ठकराल पट्टी के गांव में जाकर ऐतिहासिक यमदग्नि ऋषि के निर्माणाधीन मन्दिर व कल्प वृक्ष के दर्शन भी किये।इस अवसर पर एस यू डब्ल्यू जे के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा, महामंत्री गणेश कुखशाल गणि, रवाई घाटी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल , एस यू डब्ल्यू जे यमुना घाटी अध्यक्ष तिलक चंद रमोला, दिनेश रावत ,राधे कृष्ण उनियाल ,द्वारिक सेमवाल, विजयपाल रावत, नितिन चौहान भगवती रतूड़ी ,जयप्रकाश बहुगुणा, अक्षत,सचिन नौटियाल, राजेंद्र चौहान ,हरीश चौहान ,बलदेव भंडारी ,वीरेंद्र चौहान ,सचिन रावत ,अनिल रावत, मदन पैन्यूली ,कुंवर सिंह तोमर, विनोद रावत ,शांति टम्टा, सोबन असवाल आदि उपस्थित रहे।