बड़कोट । नगर पालिका परिषद चक्रगाव बड़कोट के बाल खिलाड़ी ने जहां विदेश में अपने योग्यता का लोहा मनवाते हुए देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीते थे ,वही उत्तराखंड पी सी एस main में बाल खिलाड़ी के बारे में प्रश्न(question) आने व उत्तराखंड प्रतियोगिता बुक में प्रश्न आने की खुशखबरी मिली है। यमुनाघाटी सहित जनपद वासियों ने बाल खिलाड़ी अस्तित्व डोभाल को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
मालूम हो कि चक्रगाव बड़कोट वार्ड 7 निवासी अस्तित्व डोभाल पुत्र विनोद डोभाल ने थाईलैंड रूरल टूर्नामेंट स्केटिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते थे। छोटी सी उम्र में नन्हे बालक ने देश सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया । अस्तित्व डोभाल को तिलाड़ी सम्मान से भी नवाजा जा चुका है , अब उत्तराखंड पी सी एस main परीक्षा में प्रश्न आने से परिवार सहित यमुनाघाटी व जनपद वासियों ने खुशी जाहिर की है।
अस्तित्व तैयारी में जुटे है और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रयासरत है ।
यमुनोत्री Express ब्यूरो