
रिपोर्ट:जय प्रकाश बहुगुणा
जनपद को नशा मुक्त बनाने की मुहिम को जारी रखते हुये उत्तरकाशी पुलिस के प्रयास लगातार जारी हैं, पंकज भट्ट पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा पूर्व से ही सभी थानों को नशीले पदार्थों का कारोबार व नशे का सेवन करने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत कर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में कल रविवार रात्रि को अनुज आर्य,पुलिस उपाधीक्षक बडकोट अनुज आर्य के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बडकोट डी एस कोहली की देखरेख में थाना बडकोट क्षेत्रान्तर्गत नशीले पदार्थों की धर-पकड़ हेतु एक पुलिस टीम को गठित किया गया। चैकिंग के दौरान उक्त पुलिस टीम के द्वारा स्यालब गाँव के नीचे पुलिया के पास सड़क पर एक अभियुक्त जगमोहन पुत्र बच्चन सिंह निवासी ग्राम स्यालब उम्र 45 वर्ष को 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (Royal Arms Real Whisky Haryana Brand) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बडकोट में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
कानि0- विरेन्द्र तोमर- थाना बडकोट,कानि0- मनवीर सिंह-थाना बडकोट शामिल थे।