यमुनोत्री express ब्यूरो
नई टिहरी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा रूबाली ने बताया कि जनपद में निवासरत दिव्यांग एवं वृद्धजनों के टीकाकरण हेतु समस्त ब्लाक अन्तर्गत दिनांक 13 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिसमें ऐसे दिव्यांग एवं वृद्धजन जो कि कोवित-19 टीकाकरण से वंचित रह गये हैं, के शत प्रतिशत टीकाकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। वर्तमान में समस्त ब्लाक अन्तर्गत 2412 दिव्यांगों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज एवं 736 को दोनो डोज दी जा चुकी है । इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांग जन जो कि घर से बाहर आने जाने में असमर्थ है, उनके वैक्सीनेशन हेतु समस्त विकास खण्डों में मोबाईल वैक्सीनेशन टीम गठित की गयी है । जिनके माध्यम से दिव्यांगों का टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनका वैक्सीनेशन न हुआ हो वह सम्बन्धित ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी अथवा कार्यलय मुख्य चिकित्साधिकारी के मोबाइल 9639561829 पर सम्पर्क कर वैक्सीनेशन सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।