उत्तरकाशी ब्रेकिंग।
जनपद मुख्यालय के पास बड़ा हादसा होते होते टला, कार के ऊपर गिरा चट्टानी मलवा।
मनेरा बाईपास मोटर मार्ग पर भूस्खलन से मलवा/पत्थर कार के ऊपर गिरने से चालक गम्भीर घायल । पुलिस के वाहन से अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।
पुलिस, sdrf, QRT टीम एवं 108 उत्तरकाशी सहित जेसीबी ऑपरेटर/होमगार्ड मौके पर मौजूद हैं।