चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा के बार बार स्थगन और सरकार की मजबूत पैरवी से होटल व्यवसायी नाराज है। चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर होटल एसोसिएशन ने उत्तरकाशी के नेताला में प्रदर्शन किया जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा हाई कोर्ट में मजबूत व जोरदार पैरवी नही करने को लेकर पुतला फूंका गया। 18 अगस्त तक यात्रा स्थगित होने के विरोध में होटल व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है।। जल्दी ही प्रदेश की राजधानी में भी पर्यटन कारोबारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।। यात्रा नही होने के कारण होटल व्यवसायियों के समक्ष आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। पूरे प्रदेश में पर्यटन गतिविधि चालू है केवल चार धाम यात्रा बंद है। इस अवसर पर अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेन्द्र मटूडा, राजेन्द्र पंवार, रविन्द्र नेगी, दीपेंद्र पंवार, प्रकाश भद्री, अजय पुरी, बिन्देश कुड़ियाल, मनोज रावत, उत्तम गुसाईं , माधव जोशी, शूरवीर चौहान, धनपाल पंवार, धीरज सेमवाल, विमल सेमवाल, सुरेश राणा, आशीष कुड़ियाल रमेश पैन्यूली सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस