Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

राजशाही के दमन चक्र के खिलाफ लोहा लेते हुए तिलाड़ी गोली कांड के वीरो की शहादत को स्मरण,सादगी से स्मारक स्थल पर हुआ श्रदांजलि कार्यक्रम

उत्तरकाशी।
तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को बड़कोट के तिलाड़ी शहीद स्मारक स्थल पर सादगी के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों, अधिकारियों व पत्रकारों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर पालिका बड़कोट, व्यापार मंडल एवं वन विभाग के सौजन्य से शहीदों की याद में वृक्षारोपण भी किया गया।
रवांई घाटी क्षेत्र के तिलाड़ी मैदान में आज ही के दिन 30 मई सन 1930 में रवांई, जौनपुर क्षेत्र के लोगों को राजशाही के दमन का शिकार होना पड़ा था। अपने हक हकूकों की लड़ाई के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन को यहां एकत्रित हुए रवांई, जौनपुर क्षेत्र के निहत्थे लोगों को तत्कालीन टिहरी राजा की सेना द्वारा बड़ी बर्बरता के साथ गोलियों से भून दिया गया था। इस गोली कांड में रवांई, जौनपुर क्षेत्र के दर्जनों लोग शहीद हो गए थे तथा सैकड़ों लोग घायल हो गए, कई लोगों को टिहरी राजा की सेना द्वारा जेलों में बंद कर दिया गया। तिलाड़ी के इस कांड में शहीद हुए शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष तिलाड़ी के इस मैदान में शहीद स्मारक स्थल पर शहीद  मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन, इस बार कोरोना महामारी के कारण यहां सादगी के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीदों की याद में तिलाड़ी शहीद स्थल पर वृक्षारोपण किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राणा के नेतृत्व में शहीद स्थल पहुँचा और शहीदों को श्रदांजलि देते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की।
तिलाड़ी शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, पूर्व राज्यमंत्री जगवीर भंडारी, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, डीएफओ केपी वर्मा, रेंज अधिकारी संदीपा शर्मा, अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर, कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राणा,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, महामंत्री धनवीर रावत,  अतोल रावत, संजय डोभाल, अजवीन पंवार, जयेंद्र रावत, राजेन्द्र रावत, प्रदीप असवाल, अजय रावत, सभासद जयमाला चौहान, हरदेव रावत, त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल, कमेश रावत, तरवीन राणा, ताजवर कलूड़ा, प्रेम रावत आदि शामिल रहे।
टीम यमुनोत्री Express

Related posts

चारधाम यात्रा मार्गों पर तैनात रहेंगी 200 एम्बुलेंसः डा. धन सिंह रावत

admin

अफसोस: सिलक्यारा से पोल गांव के बिच में बन रही निर्माणाधीन टनल पर लग गया साइन बोर्ड।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पशुपालन,डेयरी,मत्स्य पालन विभागों की समीक्षा

admin

You cannot copy content of this page