यमुनोत्री express ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल
मण्डल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक प्रताप सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की दो विशिष्ठ बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की वार्षिक किश्त क्रमशः 330 रूपया एवं 12 रूपया प्रत्येक वर्ष माह मई में देय होती है। जिसके तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु की दशा में नामित को 200000 रूपया (दो लाख) तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु की दशा में नामित को 200000 रूपया (दो लाख) एवं किसी दुर्घटना में विकलांग होने पर 100000 रूपया (एक लाख) की बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। इसके लिए खाता धारक को अपने खाते में समुचित बैलेंस रखने की अपील की।
मण्डल प्रमुख रावत ने बताया कि इस महत्वपूर्ण योजनाओं का समाज में सभी लोग लाभ उठा सकें व समय से बीमा की प्रीमियम राशि की अदायगी हो, इसके लिए उन्होंने अपने पंजाब नैशनल बैंक मण्डल कार्यालय टिहरी से विशेष अभियान के तहत मण्डल के सभी शाखाओं को निर्देशित किया है, कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष तौर पर जागरूकता लाये। साथ ही उन्होने सभी लोगों को कोरोना महामारी के दौरान सावधानी बरतने का भी आग्रह किया।