Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

थाने में नाबालिका लड़की के अपहरण का मामला दर्ज, बरामदगी में जुटी पुलिस

बड़कोट। खरादी क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की के अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है । बड़कोट थाना पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है , नाबालिक लड़की के परिजनों ने पुलिस पर लड़की की बरामद न करने पर लापरवाही का आरोप लगाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले खरादी क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की के अपहरण का पुलिस ने विक्रांत पुत्र राजेश लाल, निवासी नन्द गाव, राजेश लाल और चन्द्रकला देवी पत्नी राजेश लाल निवासी नन्द गाव के खिलाप 363 आई पीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है ।
नाबालिक लड़की के पिता ने अपहरण कर्ताओ से अपनी लड़की बरामद करने की पुलिस से मांग की है । उन्होंने बताया कि 3 दिन बीत गए है  पुलिस द्वाराअभी तक खोजा नही की जा सका है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से इसमें हस्तक्षेप करते हुए नाबालिका को बरामद कराए जाने की मांग की है। इधर थाना प्रभारी निरीक्षक डी एस कोहली ने बताया कि लड़की के परिजनों ने पहले गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अगले दिन लड़की के अपरहण की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया।पुलिस ने दो से तीन टीम बनाकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

चिन्यालीसौड़ में आयोजित जिला पत्रकार संघ के दो दिवसीय अधिवेन में पत्रकारों के मुद्दों छाए रहें,भाजपा मीडिया प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांगो के निस्तारण की उम्मीद जताई । पढ़े पूरी खबर…..

Arvind Thapliyal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में की राज्यपाल से मुलाकात

admin

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की और उत्तराखंड राज्य के तेजी से विकास और जनता की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने शुरू की हैं अनेक गेम चेंजर योजनाए : सीएम

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page