बड़कोट। खरादी क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की के अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है । बड़कोट थाना पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है , नाबालिक लड़की के परिजनों ने पुलिस पर लड़की की बरामद न करने पर लापरवाही का आरोप लगाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले खरादी क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की के अपहरण का पुलिस ने विक्रांत पुत्र राजेश लाल, निवासी नन्द गाव, राजेश लाल और चन्द्रकला देवी पत्नी राजेश लाल निवासी नन्द गाव के खिलाप 363 आई पीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है ।
नाबालिक लड़की के पिता ने अपहरण कर्ताओ से अपनी लड़की बरामद करने की पुलिस से मांग की है । उन्होंने बताया कि 3 दिन बीत गए है पुलिस द्वाराअभी तक खोजा नही की जा सका है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से इसमें हस्तक्षेप करते हुए नाबालिका को बरामद कराए जाने की मांग की है। इधर थाना प्रभारी निरीक्षक डी एस कोहली ने बताया कि लड़की के परिजनों ने पहले गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अगले दिन लड़की के अपरहण की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया।पुलिस ने दो से तीन टीम बनाकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
टीम यमुनोत्री Express