उत्तरकाशी से सुनील थपलियाल।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, पहाड़ की कंदरा में भी कोरोना संक्रमण के मामले आने से हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नंबर 5 को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है । उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद बड़कोट ने 110 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं वार्ड नंबर 5 में 17 लोग पॉजिटिव आने के बाद संपूर्ण वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ।
वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतह बंद रहेंगे, वार्ड में पड़ने वाले आवासीय भवनो में निवास करने वाले लोगों के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए व्यवस्था की गई है साथी ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशाओं सहित चिकित्सा टीम द्वारा कोरोना टेस्टिंग कराई जाएगी उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर के जिस वार्ड में भी कोरोना के मामले आएंगे वहां पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन सभी को करना होगा । उपजिलाधिकारी चतर सिंह ने बताया कि सी एच सी बड़कोट में चार बैड का आई सी यू के गतिमान है। आयुर्वेदिक पंचकर्मा यूनानी अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त आठ बैड की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को वैक्सिनेशन के लिए राजकीय इंटर कालेज में व्यवस्था की गई है और सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में कोरोना टेस्ट के लिए पीछे से अलग से व्यवस्था की गई है ।
टीम यमुनोत्री Express