Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :कोविड-19के मध्यनजर डीएम व एसपी ने दो बजे के बाद बाजार आकर किया स्थलीय निरीक्षण

 

जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाजार में अपराह्न 2 बजे के बाद अनावश्यक मानवीय आवगमन को लेकर जिलाधिकारी मयूर  व पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने सब्जी मंडी, बस अड्डा, मैन बाजार, हनुमान चौक, रामलीला मैदान का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कोविड नियमों का अनुपालन नहीं करने व अनावश्यक बाजार में घूमने वाले लोगों के पुलिस द्वारा चालान काटे गए। तथा कोविड के नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सख्त हिदायत दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार में कुछ दुकाने अपराह्न 2 बजे के बाद भी खुली होने व अनावश्यक रूप से भीड़ लगने की सूचना मिल रही थी। इसी को देखते हुए आज संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड नियमों का अनुपालन नहीं करने व अनावश्यक बाजार में घूमने वालों के चालान किए गए। सभी को कोविड के नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सख्त हिदायत दी गई। कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सामूहिक भागेदारी जरूरी है। इसलिए सभी व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि अपनी दुकानों को समय से बंद करें। आवश्यक सेवा वाली दुकानों का रोस्टर तैयार करने व दुकानों के आगे अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र ना हो इस हेतु मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश व्यापारियों को दिए गए। बिना मास्क वालों को कतई भी सामान नही दिया जाए तथा जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य व कोविड कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल भी उपस्थित थे।

Related posts

तेल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

Jp Bahuguna

शराब को अमृत बताना दुर्भाग्यपूर्ण

admin

कार्रवाई।निवेश के नाम पर की एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई धोखाधड़ी के प्रकरण में धरासू पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page