Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

वनों में आग बेकाबू ,कई घायलो को अस्पताल पहुँचाया पर कोई जन हानि नही..पूरे घटनाक्र को जानने के लिए लिंक को क्लिक करें

बड़कोट। यमुनाघाटी के नन्दगांव में वनाग्नि को लेकर माॅक ड्रील किया गया जिसमें तहसील के आई़.आर.एस. सिस्टम को एक्टीव किया गया । उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि लगातार वनों में सुलगती आग को काबू में पाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर माॅक ड्रील कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी विभागों के लगभग 85 कर्मचारियों व अधिकारियों ने शिरकत की । उन्होने बताया कि माॅक ड्रील में समय से वनों की आग को काबू में किये जाने की कार्यवाही से लेकर राहत बचाव कार्य किया गया । घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया , समय से पुलिस,एस डी आर एफ,फायर कर्मी पहुँच गए थे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम नन्दगांव के वनों को माॅक ड्रील का स्थल चयन किया गया था जिसमें वन विभाग के प्रभागीयवनाधिकारी के.पी.वर्मा नोडल अधिकारी , वन अधिकारी व कर्मचारी , राजस्व विभाग , स्वास्थ्य विभाग , पुलिस , एसडीआरएफ , अग्नि शमन दल , लोनिवि , सिचाई विभाग, जल संस्थान , शिक्षा विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियांे ने सहभागिता निभाई और तहसील के आई.आर.एस.सिस्टम को एक्टीव किया गया।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 जिला मॉनीटरिंग समिति की बैठक

admin

सी0ओ0 बडकोट ने नौगांव में स्थानीय व्यापार मण्डल एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा।

Arvind Thapliyal

मुख्य सचिव व डीएम ने लाखामंडल व हनोल में दर्शन कर मांगी मन्नतें

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page