नौगांव/उत्तरकाशी
जय प्रकाश बहुगुणा
पुरोला विधायक राजकुमार ने कहा कि उन्नत नश्ल के पशुपालन से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।कल यहाँ नौगांव में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत पशुपालन विभाग की ओर से नगर पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में जिला पशुधन मेला समेत पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि बतौर पुरोला विधायक राजकुमार ने कहा कि समय से पुर्व सभी कास्तकारों को सूचना देकर इस कार्यक्रम को बढ़ाया जा सकता है । कहा नई तकनीकी जानकारी देकर लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है ।
पशु प्रदर्शनी के बद्री गाय में मोहनगिरी महाराज नौगांव और सुनील प्रसाद देवलसारी ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
वहीं क्रांस बिड गाय में सावित्री देवी सुनारा, भागरथ लाल नौगांव, अमित रावत ने पहला, दुसरा व तिसरा स्थान
तथा बछिया वर्ग में अरविंद नौगांव ने पहला, विपिन नौगांव दृतीय, सबलिया कुंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं बैल जोड़ी में सुनील प्रसाद देवलसारी, हरिमोहन रावत नौगांव, किरन कुंड ने पहला, दुसरा व तिसरा स्थान प्राप्त किया । भैंस वर्ग में नौगांव गांव के विजयपाल रावत व देवेन्द्र सिंह ने पहला व दुसरा तथा कुण्ड गांव की किरन ने तिसरा स्थान प्राप्त किया । अश्व वर्ग में संदीप चौहान बिंगसी, वासूदेवी क्वाड़ी, बचन सिंह नौगांव ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भेड़ बकरी वर्ग में नौगांव गांव के शूरवीर सिंह, अजय रावत, वीर सिंह ने क्रमश: पहला दूसरा व तीसरा स्थान तथा कुक्कुट वर्ग में
संदेश रावत नौगांव, विकास चौहान नौगांव तथा मुंगरा गांव के राकेश ने पहला दुसरा व तिसरा स्थान प्राप्त किया ।
इस मौकै पर नगर पंचायत अध्यक्ष शशीमोहन सिंह राणा, जेष्ठ उप प्रमुख किशन सिंह राणा, सभासद विजयपाल रावत, विजय रावत, चमनी देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मीना रावत, सुनीता नौटियाल, पुर्व जिपं अध्यक्ष सकल चंद रावत, राजेश रावत, आशीष रावत, समेत विभागीय
पशु चिकित्सा अधिकारी नौगांव मोनिका गोयल, बड़कोट पारूल रावत, चिन्यालीसौड़ राजा बाबू गुप्ता, डुन्डा संदीप टोक, स्यालना विपिन असवाल, गुदियाट गांव ममित बिज्लवाण, पुरोला विशन राणा ,संजीव डिमरी समेत अन्य में
कई पशुधन प्रसार अधिकारी मौजूद थे ।