बड़कोट।
वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एशोसिएशन शाखा बड़कोट की विभिन्न मुद्दों को लेकर एक रेस्तरां में आवश्यक बैठक हुई जिसमें राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विद्यालयों को आर्थिक पैकेज की मुख्यमंत्री से मांग की गई ।
मालूम हो कि कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते बन्द पड़े वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयो की आर्थिक स्तिथि डगमगा गयी है , शिक्षण शुल्क न आने से शिक्षकों का मानदेय तक नही निकल पा रहा ,जिस पर संगठन ने चिन्ता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है । कोरोना वायरस (कोविड 19) के बाद बड़कोट में आहूत पहली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए नई तकनीकी का प्रयोग करते हुए कार्य करने , बिना नो ड्यूज व टी. सी.के प्रवेश देने ,बच्चों से शिक्षण शुल्क लेने,शासन के निर्देश पर शिक्षण सत्र जुलाई से शुरू होने पर वार्षिक गृह परीक्षा 22 अप्रैल से 25 मई के बीच करवाने , कक्षा 1 से 5 के नौनिहालों को ऑनलाईन पढ़ाने और ग्रेडिंग के आधार पर कक्षा पदोन्नति करने पर आम सहमति बनी ।बैठक में सभी विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यो ने स्कूलों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की सी.एम. त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुहार लगाई है । बैठक में देवेंद्र सिंह राणा ,नरेश राणा, धनवीर सिंह चौहान,श्रीमती गायत्री बहुगुणा,श्रीमती उषा थपलियाल,चंद्र गोपाल ठाकुर,सतपाल सिंह, अनूप जयाडा, सहित दर्जनों स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express