यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता/देहरादून
गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में युवा दिवस-विवेकानंद जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध लेखन का विषय शासन द्वारा “स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता” निर्धारित किया गया था।
महाविद्यालय में घोषित शीतावकाश की कड़ाके की ठंड और जौनसार के प्रमुख त्योहार मरोज के चलते दस विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने महाविद्यालय स्टाफ और प्रतिभागियों को विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवेकानंद जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं इसलिए उनके जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।शासन द्वारा प्रत्येक महाविद्यालय में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एक सार्थक पहल है। महाविद्यालय स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों के निबंध राज्य स्तरीय चयन हेतु उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को उपलब्ध कराये जायेंगे। महाविद्यालय स्तर पर भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। निबंध प्रतियोगिता आयोजन में प्रभारी डा.देशराज सिंह, डा.अरविंद वर्मा, रोशन लाल, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी ने सहयोग दिया।