नौगांव/अरविन्द थपलियाल। विकासखण्ड नौगांव में ग्राम पंचायत निर्वतमान प्रतिनिधियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासक नियुक्त होने व वितिय अधिकारी दिये जाने को लेकर मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री सतपाल महाराज को का धन्यवाद किया और ज्ञापन खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रधान संघ अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत की अगुवाई में सौंपा।
पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम धामी और पंचायत मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि प्रदेशभर के सभी प्रतिनिधि बेहद खुश हैं कि सरकार ने उनकी मांगे मानी है।
पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत ने बताया कि विकासखण्ड नौगांव के सभी निर्वतमान प्रतिनिधि मुख्यमंत्री धामी और पंचायत मंत्री सतपाल का आभार व्यक्त करते हैं कि उनको प्रशासक नियुक्त किया है और वितिय अधिकारी दिये हैं।
ज्ञापन देने वालों में निर्वतमान पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासकों में बलवंत सिंह रावत, श्रीमती सरोज,सीमा सेमवाल, शांति लाल, विजयपाल सिंह,धनवीर, विनोद लाल,खेमराज,संकलचंद,राकेश कुमार,जगजीवन, राजेन्द्र, राजमोहन बडोनी, सुरेश लाल, विकास मैठानी, दीपेंद्र असवाल, श्रीमती अनीता, मोहन दास,विनोद जैन्तवाण, बहादुर सिंह, सहित तीन दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।