पुरोला /अरविन्द थपलियाल।15दिसंबर को होंगे व्यापार मण्डल पुरोला के चुनाव। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल यमुना घाटी की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष कबुल सिंह पवार की अध्यक्षता में देवभूमि तीर्थ पैलेस होटल में संपन्न हुई। जिसमें पुरोला नगर इकाई में होने वाले ट्री वार्षिक चुनाव हेतु 594 व्यापारी मतदाताओं की सूची को अंतिम रूप देते हुए चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई जो निम्नवत है।