Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी नैनीताल बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पी जी कालेज कर्णप्रयाग की एनसीसी यूनिट का कमान अधिकारी ने किया निरीक्षण… पढ़ें।

 

 

चमोली।डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे 1 यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल राजेश रावत कर्णप्रयाग महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट के एक दिवसीय निरीक्षण के लिए महाविद्यालय पहुंचे। कर्नल रावत के साथ हवलदार ईश्वर सिंह एंव विपिन् कुमार भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल राजेश रावत को मुख्य गेट से एनसीसी कार्यालय तक पाईलेटिंग के साथ ले गये। एनसीसी कार्यालय पहुंचने पर एन सी सी प्रभारी डॉ नरेंद्र पंघाल एंव कैडेट्स अनुपमा एंव साक्षी द्वारा स्वागत कर पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। कर्नल रावत ने यूनिट का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका बिल बाउचर रख रखाव पंजिका,अध्ययन कक्ष,स्टोर कक्ष का निरीक्षण कर यूनिट के कार्यो पर सन्तोष व्यक्त अपनी शुभकामनाएं दी। एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप मे कोई कमी नही है तो वाहय रूकावटे भी आपको आगे बढ़ने से नही रोक सकती नियमित अभ्यास एंव अनुशासित रहकर हम किसी भी कठिनाई एवं समस्या का सामना कर सफलता प्राप्त कर सकते है। कर्नल रावत ने गणतन्त्र दिवस कैम्प (आर डी सी) के लिए चयनित कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि लक्ष्य सामाने रखकर और दृढ संकल्प के साथ हम नियमित अभ्यास करे तो सफलता आपके कदम मे होगी। साथ ही शिक्षण कार्य के साथ हमे अपने मौलिक कर्त्तव्यों अधिकारो को भी ध्यान मे रखते हुए अच्छे कैडेट्स के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक भी बनना है।राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा दृढ संकल्प के साथ आगे रहना चाहिए। सम्बोधन के साथ उन्होंने कैडेट्स से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे चर्चा की और सीघ्र उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए एन सी सी प्रभारी को कहा।साथ ही आगामी माह मे आयोजित होने वाले कैम्प परेड एंव प्रतियोगिताओ मे प्रत्येक कैडेट्स को बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी।कर्नल रावत के महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वी एन खाली ने भी प्राचार्य कार्यालय मे उनका स्वागत किया, कहा कि कमान अधिकारी के कैडेट्स को दिये गये टिप्स से सभी कैडेट्स प्रेरणा लेकर दृढ़ संकल्पित होगे । कर्नल रावत के सम्बोधन से कैडेट्स काफी प्रोत्साहित हुए एंव उनमें एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी एंव समस्त एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

Related posts

कैबिनेट बैठक लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

admin

नई एस.ओ.पी जारी- सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगे व्यापारिक प्रतिष्ठान,दिन तय,पढ़े पूरी

admin

गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ व्रतियों को  देखने जुटी भारी भीड़, डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर छठ व्रतियों ने मांगा मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page